
Global36garh news : सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर” अभियान अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन।
नारायणपुर 23 दिसम्बर, 2022 l आजाद भारत के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अनुरूप नागरिक-केंद्रित शासन को बढ़ावा देने और सेवा वितरण में सुधार लाने में भारत सरकार के द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर’ मनाया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा।
आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जन शिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए किए जा रहे कार्यो के सम्बंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कलेक्टर श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री जितेंद्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप वैद्य, रामसिंह सोरी, अभयजीत मण्डावी के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गयी और वीडियो के माध्यम से जिले में किये जा रहे कार्यों को प्रदर्शित किया गया।