बिलासपुर. प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज दोपहर 3:30 नारायणा हॉस्पिटल ,रायपुर में निधन जो गया। जो कि 74 वर्ष के थे ।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों घर मे गंगा इमली खाते समय उनकी एक बीज उनके गले मे फंस गई थी और उन्हें कार्डियक अटेक आ गया था । जिसके बाद पिछले 20 दिनों से इलाज के लिए वे नारायणा हॉस्पिटल,रायपुर में भर्ती थे। तब से ही उनकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई थी । बेहतर डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहद में सुधार की कोशिश में लगे रहे किन्तु बहुत ज्यादा सुधार नही हो पाया और कल अचानक एक और कार्डियक अरेस्ट आने से उन्हें डॉक्टर नही बचा पाए। आज दोपहर 3 :30 नारायणा हॉस्पिटल में उनके निधन की खबर मीडिया को दी।