
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. रायपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे l
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. रायपुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती थे. बता दें कि 9 मई को सुबह अजीत जोगी तैयार होने के बाद अपने लॉन में व्हीलचेयर के माध्यम से टहल रहे थे. उस दौरान गंगा इमली भी खाए थे जिसके बाद उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. गंभीर स्थिति में राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. बीते 15 दिनों से वे कोमा में चल रहे थे. आज उन्होंने अंतिम साँस ली l
२० वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया। pic.twitter.com/RPPqYuZ0YS
— Amit Jogi (@amitjogi) May 29, 2020
Live Cricket
Live Share Market