संपूर्ण लॉकडाऊन उल्लंघन करने वाले आरोपी तथा बिना मास्क धारण करने वाले आरोपीयो के विरुद्ध सरकंडा पुलिस ने की कार्यवाही ।।
बिलासपुर – कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर लॉकडौन का उल्लंघन करने वाले आरोपी एवं मास्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुए l
पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ओम प्रकाश शर्मा ,एवं सी एस.पी. (सरकंडा) श्रीमती निमिष पांडेय के निर्देश में थाना प्रभारी सरकंडा शनिप कुमार रात्रे सरकंडा पुलिस और नगर निगम टीम के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर पुलिस द्वारा 61 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर 4300 रू का चालान काटे गए इसके अलावा मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लघंन करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही कर 200 रू का चालान काटा गया इस दौरान भाई राम पिता कैलाश साहू निवासी खमतराई, कृष्णा पिता गोबिंद सिंह सतबहानिया मंदिर,जितेंद्र साहू पिता छबिलाल साहू बहतराई के विरूद्ध बिना मास्क घूमने,अकारण आना जाना करते पाए जाने,लॉक डॉउन का उल्लघंन करते पाए जाने पर 188 भादवी के प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई है।
प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे, ऊनि. बी. आर . सिन्हा, ऊनि सुमेंद्र खरे , ऊनि हृदयनारायण यदु ,प्र. आरक्षक राकेश कुमार, जितेश सिंह ,सोनू पाल, राकेश यादव की अहम भूमिका रही ।
Live Cricket
Live Share Market