
मानवता की मिसाल बने दोस्तो की ये ग्रुप रात में बांट रहे है भूखों को खाना का पैकेट
बिलासपुर- 8-10 दोस्तो की ये ग्रुप सभी पढ़ने वाले स्टूडेंट्स है पर दिल मे लोगो की भलाई के लिए कुछ ऐसा जज़्बा है कि हर रोज रात को घर से खाने का पैकेट बनाकर निकलते है और जंहा कही भी कोई भूखा इन्हें दिखता है ये लोग चावल,दाल,सब्जी की बनाई हुई एक पैकेट देकर आगे बढ़ जाते है ये सभी बेरोजगार है । फिर भी लोगो की तकलीफ को इन्होंने महसूस किया और ये अपनी पॉकेट मनी से पैसा बचाकर, तो कभी घर से इसके लिए सहयोग मांगकर ये कार्य कर रहे हैं ।
कल रात जब हमने इन्हें कुछ भिखरियो को खाने का पैकेट देते हुए देखा तो हमने इनसे बात की तब इन्होने बताया कि हम कुछ दोस्त मिलकर कुछ दिनों से ऐसे जरूरतमंदों को भोजन कराने का काम कर रहे है। हम हर रोज लगभग 250 से 300 लोगो को इसी तरह खाने का पैकेट बाटते है। इस काम के लिए हमने किसी से न सहयोग मांगा है न लिया है ।हम सभी खुद से ये कर रहे हैं हमें ऐसा करने से बहुत खुशी मिलती है कि हम किसी भूखे को खाना खिला पा रहे है। देश मे इतनी बड़ी संकट है अगर इस वक़्त में हम लोगो की थोड़ी भी मद्दत कर पा रहे है तो हम सभी अपने आप को खुशकिस्मत मानते है।
पीयूष गोले,किशोर वेंकट,आयुष शुक्ला,तुषार तिवारी,प्रणव सागर,मोहंती आदि सभी दोस्त मिलकर कुछ दिनों ये कार्य रोज कर रहे है।