
नाबालिक युवती के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे ।।
बिलासपुर – विगत दिनांक 20.05.2020 को नाबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष के द्वारा थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि नाबालिक लड़की अपने घर में थी उसी दौरान आरोपी दिनेश बंसोड़ पिता बाबूलाल बंसोड़ उम्र 27 वर्ष साकिन बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर जबरदस्ती घर के नाबालिक युवती के घर के अंदर घुसकर नाबालिक लड़की की बेइज्जत लेने की नियत से हाथ बाह पकड़कर खीचने लगा और मना करने पर प्यार करता हूँ बोलकर जान से मारने की धमकी दी। उक्त रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 494/2020धारा 354,454,506 भावादी 12 पोक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए घटना की सुचना तत्काल बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को दिया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड़ करने निर्देश प्राप्त हुए, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ओम प्रकाश शर्मा, एवं सी.एस.पी. (सरकंडा)श्रीमति मनीषा पांडेय के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा शनिप कुमार रात्रे के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ कर कार्यवाही शुरू कर दी गई मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए सरकंडा पुलिस द्वारा रिपोर्ट लिखाने के महज 18 घंटो के भीतर आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया l

और अपराध के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी दिनेश बंसोड़ पिता बाबूलाल बंसोड़ उम्र 27 वर्ष साकिन बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर के विरुद्ध पूर्व में भी थाना सरकंडा के अपराध क्रमांक 200/20 धारा 452,294 323 506 34 भादवी के अपराध में घटना दिनांक 01.03.2020 से फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी आरोपी को दोनों प्रकरणों में विधि अनुसार कार्यवाही की गई है। प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे,सहायक उपनिरी शारदा सिंह , प्रधान आरक्छक जितेश सिंह, प्र.आर. महिला आरक्छक बबिता श्रीवास की अहम् भूमिका रही।।