बलदाकछार में दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

 

बलौदा बाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी मार्गदर्शन में जिला अंतर्गत कसडोल विकासखण्ड के ग्राम बल्दाकच्छार में दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें निम्नलिखित जांच किया गया –

Total OPD =65

कुल दिव्यांग=09

मुख बधिर=02

हाथ पैर दिव्यांग=04

जन्मजात दृष्टिहीन=03

अन्य=01

मेडिकल सर्टिफिकेट=7

Total BP जांच = 43

( High BP 01,Normal BP 42)

Total Sugar जांच =43

(High 06,

Normal. 37)

Total HB =31

TotalSickling जांच = 18

(Negative 18)

Total malaria test by slide=02

Eye test=13

TB Screening=55

Sputam Collection= 02

02 गर्भवती महिला का anc जांच

आपको बता दे कि ये वही बलदाकछार है जहां प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय सुशासन निराकरण के दौरान अचानक कमार जनजाति के बस्ती में जाकर समस्याएं सुने और तत्काल निराकरण कर कई घोषणा किए है।

आज यहां कलेक्टर द्वारा दिव्यांग स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष शिविर आयोजन करने निर्देश मिला जिसपर जिले के स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से आज सुबह से शाम तक लोगों के दिव्यागता के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य जांच किया गया । इस कैंप में 7 हितग्राहियों को तत्काल मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया गया।

 

उक्त दिव्यांग स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रमुख रूप से हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.कल्याण कुरुवंशी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कुंदन कुमार , खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर अजगले एवं डॉ गोवर्धन सेन MO, डॉ गणेश वर्मा फिजियोथेरेपीस्ट, फ्रेंकलीन रात्रे आर एम ए, एवं सीएचसी कसडोल स्टॉफ, PHC /सेक्टर अर्जुनी ब के स्टाफ, CHO /RHO, मितानिन प्रशिक्षिका , मितानिन कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close