
ब्रेकिंग न्यूज़:भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे कुमारी हंसिका के घर दी बधाई
जांजगीर चांपा// सफाई कर्मी की पुत्री बनी मेधावी छात्र कक्षा दसवीं में 93.16% से की उत्तीर्ण शासकीय हाई स्कूल भदरा के मेधावी छात्रा कुमारी हंसिका सिंगर कक्षा दसवीं में 93.6 प्रतिशत से उत्तीर्ण हुई है जिसमें ग्राम डूडगा सहित पुरे पामगढ़ क्षेत्र में खुशी का माहौल है हंसिका के पिता जी शासकीय प्राथमिक शाला डूडगा में सफाई कर्मी का काम करता है हंसिका गरीब परिवार से हैं हंसिका के पिताजी अपने बच्चों को अच्छा शिक्षा देना चाहते हैं हंसिका के लक्ष्य पूरी करना चाहते हैं हंसिका एवं उसके परिवार को बधाई देने पहुंचे। भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष श्री सरयू प्रसाद पूरे पुष्पगुच्छ एवं बुके के साथ दी बधाई साथ ही सरयू प्रसाद पूरे जी का कहना है ग्राम डूडगा के संघर्षशील बेटी हंसिका कुमारी का कक्षा दसवीं में टॉप करना स्कूल गांव एवं पूरे क्षेत्र में खुशियां छाई हैं ऐसे ही बच्चे संघर्ष करते रहे और अपने गुरु जनों अपने परिवार समाज का नाम रोशन करते रहे भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री सरयू प्रसाद पूरे जी का एक अच्छा पहल है कुमारी हंसिका को आगे की पढ़ाई एवं उसके लक्ष्य हासिल करने में पूरा सहयोग करेंगे साथ ही बधाई देने राजू राय जी जनपद सदस्य पामगढ़ एवं उपसरपंच ग्राम पंचायत भदरा अमर पाटले जी भी पहुंचे और मेधावी छात्र हंसिका एवं पूरे परिवार को बधाई देते हुए।