बिलासपुर 05 जुलाई 2021।पूर्व आईआरएस आयकर विभाग में सहायक आयकर आयुक्त पद से रिटायर्ड अधिकारी शीतला प्रसाद त्रिपाठी जिसकी उम्र 67 वर्ष हो चुकी है, राजस्व विभाग के तहसीलदार व बाबू से प्रताड़ित हो कर मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल से मद्दत की गुहार लगाई है।
मामला सीपत तहसील कार्यालय का है जंहा पूर्व आईआरएस अधिकारी शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने अपनी खरीदी गई 82 डिसमिल जमीन जो कि दर्रा भांठा, सीपत की है, जिसका नामांतरण करवाने के लिए तहसीलदार कार्यालय, सीपत में आवेदन किया था। उक्त प्रकरण में क्रेता- विक्रेता के शपथ- पत्र बयान आदि दर्ज किये जा चुके है जिसे करोना काल में अनुपस्थित बताकर प्रकरण को खारिज कर दिया गया। प्रार्थी आवेदक ने न्यायालय में लिखा पढ़ी कर उंक्त प्रकरण को पुनः रिस्टोर कराया जिसके बाद उन्हें 17 फरवरी 2021 की पेशी दी गई थी, लेकिन जब वह 17 फरवरी 2021 को तहसील कार्यालय पहुंचा तो बाबू ने तहसीलदार से मिलीभगत कर ₹ 500/- प्रति पेशी व ₹20,000 रुपये देने की मांग करने लगा है, अन्यथा फाइल गुम हो गया है कहकर आगे की कार्रवाई नही करने की बात कह रहे है ।
आवेदक 67 उम्र का रिटायर्ड अधिकारी है जो उक्त व्यथा को बर्दास्त नही कर पाया और परेशान होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपनी मदद की गुहार लगाई है।