बिलासपुर 20 अक्टूबर 2020। आज सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन की अध्यक्षता में शहर के सभी निजी अस्पतालों के संचालकों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें निजी अस्पतालों में भी अब एंटीजन टेस्ट शुरू करने के सम्बंध में सभी से चर्चा की गई हैं।
स्वस्थ विभाग के द्वारा कोविड मरीजो की सुविधाओं के लिए अब निजी अस्पतालों में भी कोविड जांच की सुविधा प्रारंभ की जा रही है । इसके लिए प्रारंभ में जिले के कुछ बड़े हॉस्पिटलों की चुना गया है जंहा ओपीडी मरीजो की संख्या अधिक होती है। जिसमे शिशु भवन ईदगाह चौक, प्रथम हॉस्पिटल बहतराई, यूनिटी हॉस्पिटल ,कृष्णा हॉस्पिटल, बुधिया हॉस्पिटल वृहस्पति बाजार ,मार्क हॉस्पिटल को चुना गया है। जंहा 22 अक्टूबर से यह जांच की सुविधा प्रारंभ कर दी जा रही है । तथा धीरे धीरे यह सुविधा अन्य निजी हॉस्पिटलों में भी प्रारंभ कर दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने इस जांच के लिए कुछ मानक भी तय किये है जिनका पालन करना इन निजी अस्पतालों के लिए अनिवार्य होगा।
आज की इस बैठक में सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन, डॉ बी के वैष्णव सहायक नोडल अधिकारी आईडीएसपी, श्याम मोहन दुबे जिला डाटा प्रबंधक, विजय सिंह , समीर तिवारी, सहायक नोडल अधिकारी होम आइसोलेशन, प्रवीण शर्मा व निजी अस्पतालों के संचालक चिकित्सक उपस्थित रहे।