
छेड़छाड़,शारीरिक प्रताड़ना के मामले में सरकंडा पुलिस ने कार्यवाही की।।
बिलासपुर – सरकंडा थाना अंतर्गत एक मामले में अकलतरा क्षेत्र की लड़की ने थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 2014 में गतौरा के दीपक राठौर से मोबाइल के माध्यम से दोस्ती हो गई।यह युवक शादी का झांसा देकर पिछले कई सालों से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।उसने शादी करने के लिए 60 हज़ार रुपए लेकर आओ बोला तो 12 नवम्बर 2019 को पीड़िता 60 हज़ार रुपए लेकर अाई और राजकिशोर नगर के अटल आवास में उक्त युवक एक माह तक रखा जब भी शादी करने के लिए बोलती तो वह उसके साथ मारपीट,गाली गलौज करता था।उक्त युवती की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में धारा 376(2), (ढ़),323 भादवि के तहत विवेचना में लेकर धारा 154 ब के तहत कार्यवाही की गई है।थाना प्रभारी शनिप रात्रे के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक शारदा सिंह ने अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की हैं।
Live Cricket
Live Share Market