राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का किया आयोजन
पामगढ़/राष्ट्रीय सेवा योजना /छ ग ज्ञानज्योति उच्च मा विद्यालय एवं संत शिरोमणि गुरुघासीदास महाविद्यालय पामगढ इकाई के संयुक्त तत्वावधान मे आज दिनांक 13/07/2024 को विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत गाजर घास खरपतवार उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया, जिसमे एन एस एस के छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर के आसपास वृक्षारोपण के बीच बीच के अनावश्यक खरपतवारों का साफ-सफाई किया गया।
कार्यक्रम मे संचालक सदस्य के जे राय सर, विद्यालय प्राचार्य डी के सुमन सर एवं विद्यालय/महाविद्यालय एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी फनीराम जांगड़े, विद्यालय के छात्र/छात्राओं ,शिक्षक/ शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
Live Cricket
Live Share Market