ब्रेकिंग न्यूज़:सत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय में मनाया गया विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस
पामगढ़//संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कंप्यूटर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संचालक श्रीमति शकुंतला बनर्जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमति उषा दिब्य (सचिव), श्रीमती नमिता जीत राय (कोषाध्यक्ष), कमल जीत राय उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज पांडेय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है ताकि प्रत्येक वर्ग के लोगों में तकनीकि शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके और डिजिटल साक्षरता का प्रचार-प्रसार हो साथ ही बच्चों और महिलाओं में सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीकि शिक्षा को बढ़ाया जा सके। दिब्य मैम ने वर्तमान समय मे कंप्यूटर के उपयोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार हम अपने दैनिक जीवन में कंप्यूटर का उपयोग कर सकते है। राय मैम द्वारा विभिन्न प्रकार के तकनीकी माध्यम यू ट्यूब, फेसबुक, व्हाटसअप को किस प्रकार अपने व्यवसाय में जोड़कर उन्हें आगे बढ़ा सकते इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। कंप्यूटर विभाग के HoD सुरेन्द्र भार्गव ने कंप्यूटर के इतिहास से लेकर वर्तमान समय तक कंप्यूटर के उपयोग से संबंधित जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी कंप्यूटर के बिना अधूरे हैं। छोटी सी सुई से लेकर हवाई जहाज बनाने तक के कार्य में कंप्यूटर उपयोग में लाया जाता है। मोबाइल का उपयोग वर्तमान समय में संसार के लगभग सभी व्यक्ति करते हैं वह भी कंप्यूटर का ही एक हिस्सा है। कंप्यूटर हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है साथ ही कंप्यूटर के जनक चार्ल्स बैवेज के बारे में जानकारी देते हुए कंप्यूटर तकनीकि का सकारात्मक प्रयोग करने को कहा। अंत में प्राचार्य ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किये। इस अवसर पर अनिल कुमार भारद्वाज, सी. एल. सूर्यवंशी, सुनील कौशिक, दोपेंद्र कौशिक, पुष्पेन्द्र कुमार, सचिन पटेल, प्रदीप सूर्यवंशी, जय सर एवं पुष्पलता कुरासी, इशिका सोनी, सुमन भार्गव मैम के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रहा।