
अजीत जोगी के लिए 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण- समर्थक मांग रहे सलामती की दुआ
रायपुर:- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपने बंगले में ही कल सुबह गार्डन में अपने व्हील चेयर से टहलते हुए गंगा इमली खा रहे थे तभी उनके सांस नाली मे गंगा इमली का बीज फंस गया और रेस्पिरेट्री अरेस्ट हुआ और कार्डियक अरेस्ट आ गया । डॉक्टर घर पर उन्हें देखने पहुचे तो उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने को कहा और तत्काल एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जंहा बीज सास नली में फसने से कार्डियक अरेस्ट व बीपी लो होना बताया गया बाद में बेहतर इलाज के लिए नारायणा हॉस्पिटल में शिप्ट कराया गया जंहा सास नली में फंसी बीज निकाल लिया गया है पर सिटी स्केन में उनके मस्तिष्क में सूजन देखा गया है अभी वे वेंटिलेटर में है और हालत बेहद नाजुक बनी हुई है बताया जा रहा है कि अभी वे कोमा में है और 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण है।
प्रदेश में उनकी हालत की खबर मिलते ही उनके चाहने वाले समर्थको में बहुत मायूसी छाई हुई है सारे लोग उनकी सलामती की ईस्वर से प्रार्थना कर रहे है।