
राजकिशोर नगर में बनाये गए कवरेन्टीन सेंटर का विरोध
बिलासपुर: बाहर से आने वाले मजदूरों को ठहराने के लिए प्रशासन के द्वारा शहर के अलग अलग जगहो में 10 सेंटर बनाये गये है । जहाँ बाहर से आये 608 मजदूरों को ठहराये जाना है जिनकी संख्या आगे 1000 तक भी हो सकती है । शासन इसके लिए पुख्ता इंतजाम कर रखी है किंतु राजकिशोर नगर में बनाये गए सेन्टर का वंहा के लोगो द्वारा विरोध किया जा रहा है उनका कहना है की ये घनी आबादी के बीच बनाई गई है जो बच्चों व बुजुर्गों की सुरक्षा की दृष्टि से यह जगह उचित नही है अंतः इसे कही और बनाया जाय जिसके लिए वे अपने जोन कमिश्नर से भी मिलकर अपनी बात रखी और राजकिशोर नगर की जगह छट घाट के सामुदायिक भवन को बनाने की सलाह भी दिए किन्तु नदी किनारे होने तथा वहाँ पर कई आपराधिक घटनाओं के घट जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से उसे प्रशासन ने उचित नही माना और मांग ठुकरा दी ।
Live Cricket
Live Share Market