बिग ब्रेकिंग न्यूज़:शा.प्रा.शाला डूड़गा में शिक्षकों की कमी से स्कूली बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे
पामगढ़।। आपको बताते चलें की पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डूड़गा के शा.प्रा.शाला में 142 स्कूली बच्चें है जिनके लिए मात्र दो अध्यापक है जिसमे से एक कार्यालय का काम देखता है और दूसरा बच्चों को पढ़ाता है अब बात ये है की क्या एक मास्टर से सभी कक्षाओं के सभी विषयों के पढ़ाई का भार पूर्ण कर पाना संभव है, नहीं और इसी बात को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के ब्लॉक अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे के द्वारा कई बार मौखिक सूचना देने के बाद भी शिक्षकों की व्यवस्था नहीं कराई गई जिसके पश्चात जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के द्वारा दिनांक 15.09.2023 को लिखित सूचना पामगढ़ शिक्षा अधिकारियों को दिया गया।
ताकि बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न हो इसे ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द शिक्षकों की व्यवस्था कराई जाय, लेकिन इतना सब होने के बाद भी अभितक उस पर किसी ने कोई सुध नहीं लिया न ही इस पर किसी भी प्रकार का उचित कार्यवाई किया गया है अगर ऐसा ही स्थिति बना रहे तो सभी स्कूली बच्चों एवं उनके पालकों सहित समस्त ग्रामवासी डूड़गा के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के द्वारा पामगढ़ मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिनकी संपूर्ण जवाबदारी शासन – प्रशासन की होगी।