इस लॉक डाउन में पुलिस जवानों के सहयोगी बने एनसीसी के कैडेट
बिलासपुर: इस लॉक डाउन में पुलिस के जवांन हर तरफ मुस्तेदी से तैनात आम जनता को कॅरोना महामारी से बचाने में हर मुमकिन कोशिश में लगे है । उनके इसी जज्बा को बनाये रखने के लिए उनका साथ सहयोगी के रूप अपनी सेवा देने के लिए नेशनल कैडेट कोर अर्थात एनसीसी भी सामने आया है ।
शहर के डीपी विप्र कॉलेज,साइंस कॉलेज,जेपी वर्मा कॉलेज, चौकसे कॉलेज,जीडीसी कॉलेज, बीआईटी कॉलेज के लगभग 65 कैडेट 3 मई से 17 मई तक पुलिस जवानों के साथ चौक, चौराहों में सहयोगी के रूप में व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करेगी।
तपती धूप में मंदिर चौक के सिग्नल में खड़े एनसीसी कैडेट की छात्राओं से जब हमने बात की तो ऋतु पटेल,करिश्मा नायक,श्याम साहू आदि ने बताया कि हमे बहुत गर्व हो रहा है कि इस कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रशासन ने हमें सेवा देने के लिए ये मौका दिया है और हम अपने समाज और देश के लिए कुछ कर पा रहे है।