ग्रीनजोन से मिली छूट से दुकानदारों के चेहरे खिले, चहल पहल बढ़ी,आर्थिक गतिविधियों को मिला रफ्तार
बिलासपुर : इस लॉक डाउन में आज से ग्रीन जोन में आने वाली शहरों को कुछ नियम व शर्तों के साथ छूट दी गईं थी जिससे बाजार में आज काफी कुछ चहल पहल देखा गया , लगा कि धीरे धीरे आम जनता की जिंदगी फिर से पटरी पर आ रही है आर्थिक गतिविधियों को थोड़ी रफ्तार पकड़ते देखी गई बहुत दिनों के बाद आज दुकान खोले जाने की अनुमति मिलने पर दुकानदारों के चेहरों पर भी उत्साह दिखाई दिया।
Live Cricket
Live Share Market