लॉक डाउन में मिली छूट कही हम सब पर भारी न पड़ जाय
बिलासपुर:- लॉक डाउन में मिली छूट कही हम सब पर भारी न पड़ जाए जिस कदर कल से बाजारों,चौक ,चोराहो मे तेजी से भिड़ बढ़ती जा रही है आगे शासन, प्रशासन की मुश्किलें को बढ़ाने वाली हो सकती है।
लोग बेपरवाह, बेफ़िक्र में दिख रहे है न मुँह में मास्क न सोशल डिस्टेंसिंग आज सुबह शनिचरी बाजार,गोल बाजार,सिटी कोतवाली क्षेत्र में लोगो की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई । शनिचरी बाजार में ज़्यादातर लोग किसी भी प्रकार का सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करते नही दिखे । अगर लोगों द्वारा इसी तरह की लापरवाही दिखाई देगी तो संभव हो कि प्रशासन द्वारा दी गई छूट बंद की जा सकती है।
कटघोरा ,सूरजपुर के बाद जिस तरह से अभी दुर्ग,कवर्धा व रायपुर से अचानक कॅरोना के मरीज निकल आये है और एकाएक प्रदेश में कॅरोना की मरीजो की संख्या में रातो रात इजाफ़ा हो गया इन सब बातों से हमे सबक सीखना चाहिए कि अगर हमारे द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही किया जाता है तो करोना जैसी महामारी को हरा पाना हम सबके लिये बहुत मुश्किल होगा ।