
बारिश ने शहर का तापमान कम किया गर्मी से मिली थोड़ी राहत
बिलासपुर :आज सुबह से तेज धूप व बड़ी उमस थी लेकिन शाम को अचानक मौसम बदल गया और बारिश हो गई जिससे तापमान कम हो जाने से इस तेज गर्मी से शहरवासियों को कुछ राहत मिली ।
आज शाम अचानक आंधी तूफान व गरज के साथ बारिश हुई हालांकि बहुत देर तक ये बारिश नही हो सकी लेकिन इस कुछ समय की बारिश ने मौसम को जरूर अच्छा कर गया।
Live Cricket
Live Share Market