
बिलासपुर में मार्केट खुलने का समय में हुआ बदलाव, कौन सी दुकानें कब खुलेगी पढ़े पूरी जानकारी
बिलासपुर में मार्केट खुलने का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय तय किया गया है। सभी व्यापारियों को प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करने, लेनदेन के समय ग्लब्स, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने कहा गया है। कौन सी दुकान कब खुलेगी देखिये लिस्ट
1. कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में प्रशासन द्वारा व्यापार को कुछ छूट दी गयी है, जो कि सप्ताह के 6 दिनों में बांट दी गयी है जो निम्नलिखित है:-मंगलवार,गुरुवार,शनिवार को सराफा, कपड़ा(रेडीमेड,साड़ी, थान), जूता, जनरल स्टोर, गिफ़्ट सेन्टर, चूड़ी,पूजा का सामान खोला जाएगा।
2. बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बिल्डिंग मैटीरियल, इलेक्ट्रॉनिक्स, लोहा- हार्डवेयर, पत्थर, टाल, बर्तन, घड़ी-चश्मा, मोबाइल, बाँसबल्ली-शटरिंग, आटोमोबाइल्स, टायर-ट्यूब, बेल्डिंग व हर प्रकार की रिपेयरिंग खोले जाएंगे।
3. किराना, मेडिकल, सब्जी-फल, कृषि-उपकरण और कृषि मैकेनिकल कार्य, फोटोस्टेट, दूध और घी ये हफ्ते में सोमवार को छोड़ हर दिन खोले जाएंगे।
4. समोसा, मिठाई, चाट-पापड़ी, कोल्ड ड्रिंक्स, पान, गुटखा- पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट, आदि खुली खाने पीने वाली और नशे वाली चीजें नहीं खोली जाएंगी।
कोई भी व्यापारी इस अधिसूचना का उल्लंघन करता पाया गया तो कानून के तहत उस पर कार्यवाही होगी।