
महीनों बाद खुला सेलून फिर भी रहा सुना सुना
बिलासपुर: लॉक डाउन की वजह से महीने भर से भी ज्यादा दिनों तक बंद रहे सेलून जिला प्रशासन कि अनुमति मिलने के बाद आज खोली गई लेकिन मंगलवार होने की वजह से दुकानों में ग्राहक ज्यादा नही दिखे और सुना सुना ही रहा।
बस स्टैंड स्थित सेलून चलाने वाले राजेन्द्र श्रीवास से आज जब हमने बात की तो बताया कि इस लॉक डाउन की वजह से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है दुकान का किराया तो हमे देना ही पड़ेगा फिर घर का खर्चा इतने दिनों से दुकान बंद था कोई आमदनी नही हुई बहुत मुश्किल दौर है हमारे लिए वैसे मंगलवार दुकान नही खोलते है लेकिन मजबूरी की इतने दिन दुकान बंद रहा कोई आमदनी नही हुई इस वजह से खोले है पर आज भी कोई खास धंधा नही हुआ।
Live Cricket
Live Share Market