बिलासपुर 17 जुलाई 2020। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह की संसदीय सचिव बनने के पश्चात आज प्रथम नगर आगमन हुआ। जिसका कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन में जोड़दार स्वागत किया ।
छात्र राजनीति से आई रश्मि सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि शुरू से ही राजनीतिक ही रही है । उनके पिता रोहणी बाजपेयी तखतपुर के विधायक रहे है। ससुर बलराम सिंह ठाकुर भी तखतपुर से विधायक रह चुके है । पति आशीष सिंह ठाकुर भी प्रदेश कांग्रेस के सचिव है और तखतपुर विधानसभा व शहर की राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते है। क़िस्मत की धनी रश्मि सिंह 1994 में पार्षद की चुनाव लड़ने के बाद पहली बार तखतपुर विधानसभा से चुनाव लड़ी व जीतकर विधायक बनी है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी भाषा शैली से प्रभावित होकर उन्हे विधानसभा सचेतक भी बनाया था व आज संसदीय सचिव बनाकर उनका मान और भी बढ़ाया है।
नवनियुक्त संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने आज कांग्रेस भवन में अपने उदबोधन में कहा कि तखतपुर विधानसभा सहित बिलासपुर की जनता व कार्यकर्ताओ से मिले प्यार व सम्मान के लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मुझे जो जवाबदारी सौपी है उसके लिए मैं उनकी जीवन भर ऋणी रहूंगी। संगठन 13 सालों से जैसी चल रही है सामूहिक नेतृत्व से आगे भी वैसा ही चले। सुपोषण, मिड डे सहित बहुत सारी योजनाएं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व कांग्रेस की देंन है। जो राज्य में बीजेपी की सरकार में बैठे लोगों ने इस योजनाओ का क्रियान्वयन ठीक से नही किया । जो अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उसकी अच्छे से क्रियान्वयन की जवाबदारी हमारी होगी।
आज के इस कार्यक्रम में शहर विधायक शैलेश पांडेय अनुपस्थिति रहे। जिसकी चर्चा लोगो के बीच होती देखी गई। सभा को अटल श्रीवास्तव, कनक तिवारी, अरुण चौहान, सीमा पांडेय, विजय केशरवानी, प्रमोद नायक आदि ने भी सम्बोधित किया। अंत मे आभार प्रदर्शन शेख नजरुद्दीन के द्वारा की गई।