गुरुघासीदास कालेज पामगढ में भारतीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता अभियान गया
संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ जिला- जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) में भारतीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता अभियान 2023 मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री ए.के. चंद्रा सर तथा विशिष्ट अतिथि श्री देवांगन सर एवं श्री संतोष टंडन सर तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मनोज पांडे सर, उप प्राचार्य श्री कमलजीत राय सर, ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप सुमन सर तथा के.पी.एस. के प्राचार्य श्री वी.के. सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में मतदान की जागरूकता तथा वर्तमान में चेऊडीह, कोसला एवं भैसो में हुए उपचुनाव परिणाम के समय बराबर मत आ जाने की प्रक्रिया के बाद आगे की प्रक्रिया से अवगत कराया साथ ही साथ बच्चो को मतदाता जागरूकता का शपथ दिलाया और विशिष्ट अतिथि श्री देवांगन सर में मतदाता सूची ने बच्चों का नाम जुड़वाने की प्रक्रिया तथा सही उम्र में मतदान के बारे में बताया एवं श्री संतोष टंडन सर ने ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में नाम साथ ही साथ मतदाताओं को भ्रम से दूर रहने की बात बताई।
श्री कमलजीत राय सर ने बच्चों को मतदाता जागरूकता हम युवा पीढ़ी का कर्तव्य होना चाहिए और इसमें युवाओं को ऐसे कार्यक्रम में सहभागिता निभाना चाहिए तथा प्रत्येक 1-1 वोटों की महत्ता को बताए एवं कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेंद्र भार्गव सर तथा आभार प्रकट श्री दोपेंद्र कौशिक सर ने की।
इस अवसर पर सीएल सूर्यवंशी, अनिल भारद्वाज,
श्रीमती ज्ञानेश्वरी भारद्वाज, सुनील कौशिक, पुष्पेंद्र पटेल, महेंद्र बघेल, ज्योति धीरही, गुणेश्वरी बरेठ, लक्ष्मण साहू, जय कुमार, सचिन पटेल एवं सत्येंद्र कुमार एवं भारी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।