
ब्रेकिंग न्यूज़:कोनारगढ़ के सरपंच और रोजगार सहायिका के ऊपर लगा मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने का आरोप
कोनारगढ़ के सरपंच और रोजगार सहायिका के ऊपर लगा मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने का आरोप
शिकायत करने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे SDM कार्यलय
शनि कुमार लहरे
पामगढ़ / पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के विकासखंड पामगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनारगढ का है , जहां सैकड़ों कि संख्या में लोग,सरपंच और रोजगार सहायिका के द्वारा मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा को लेकर अनुविभागीय कार्यालय पामगढ पहुचे , ग्रामीणों ने बताया की सरपंच और रोजगार सहायिका है लेकीन उनके पति के द्वारा कार्यभार किया जाता है, और लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।
मनरेगा कार्य में भी किया जाता है फर्जीवाड़ा
ग्रामीणों ने बताया की अपने परिचित के लोगों का ही नाम बिना काम किए उनके खाते में राशि डाले जाते हैं , और महिला सरपंच महिला रोजगार सहायक का कार्यस्थल पर नहीं जाना और उनके पति प्रमुखों को भेजा जाता है। और उनके द्वारा दूर भावपूर्ण व्यवहार कर हाजिरी नहीं डाला जाता है।
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत लिखित आवेदन के माध्यम से दिया जिससे एसडीएम आर. के तंबोली जनपद सीईओ मौजूद रहे और कार्यवाही करने की बात कही।