ब्रेकिंग न्यूज़:सड़क हादसों में कमी लाने के लिए हर व्यक्ति कि जागरुक होना जरूरी- मनोज कुमार साहू प्राचार्य
Global 36garh news पामगढ़। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद में सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा के तहत प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की परिवहन एवं यातायात प्रभाग के विंग महेश एवं तोमन सिंह राजपूत के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू ,शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय के विंग के द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन अधिक रफ्तार का मजा कहीं ना बन जाय सजा।,संयम अपनाये आजमाये,हेलमेट पहनना है जरुरी, नहीं समझना इसे मजबूरी, जिम्मेवार बनें,जीवन बचाये, नशा तो ऐसी आफत है,सीधी मौत को दा्वत है।,अनुशासन अपनाये, सम्मान पायें,रुको और बचाओ जान,सिगनल है सुरक्षा की पहचान।,धीरज अपनाये, शांति फैलाये।,मंजिल पहुंचना है शान से,तो सड़क पर चलो ध्यान से,मोबाइल हटाओ कान से,सतर्क बने,सफल रहे। सभ्यता और सुरक्षा को अपनी पहचान बनाये। के माध्यम से जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को इनके द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू ने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए हर व्यक्ति कि जागरुक होना जरूरी है और यातायात के नियमों को जानते हुए उसका पालन करना आवश्यक है साथ ही विद्यार्थियों के अभिभावकों को बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के बच्चों को वाहन नहीं चलाने देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री मती सुप्रिया आनंंद सिन्हा ,संतोष कुमार साहू, दिलेसर सिंह राज,गिरिवर सिंह टंडन, श्याम सिंह कोर्राम, श्री मती श्यामा देवी पटेल,चंद्रदेव यादव,श्री मती पुष्पा पटेल,श्री मती मधु अग्रवाल, श्री मती तुलसी साहू,श्री मती प्रिया पाटले जितेंद्र कुमार महिपाल उपस्थित थे।