जांजगीर 04 नवम्बर 2020। ग्राम ठड़गाबाड़ा थाना बालोद के एक 5 वर्षीय बालक का आज किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुबह 9:30 घर के पास से ही अपहरण कर लिया है तथा परिवारवालों से फिरौती के रूप में 5 लाख की मांग की जा रही है। जिसकी रिपोर्ट परिवार वालो ने बालोदा थाने में दर्ज कराई है।
जिसके बाद थाना प्रभारी विनोद मंडावी ने तत्काल उच्च अधिकारियों को उक्त प्रकरण से अवगत कराया व उनसे निर्दशानुसार आरोपियो की पता साजी में जुट गये। वर्तमान में पुलिस प्रशासन का पूरा अमला बच्चे की खोजबीन में जुटी हुई है।
यँहा यह बताना लाजमी होगा की बच्चे की पिता राजेन्द्र कुर्रे की गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान है जिनकी हैसियत इतनी नही है कि वो 5 लाख की फिरौती अपहरण कर्ताओं को दे सके । फिर भी अपहरणकर्ताओं के द्वारा बच्चें को अपहरण कर एक सामान्य परिवार से 5 लाख रुपये की मांग करना सभी लोगो के समझ से परे जान पड़ती है। पुलिस अभी पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं।
अति0पुलिस अधीक्षक मधूलिका सिंह उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की जांच अभी जारी है। जल्द ही अपराधी का पता लगा लिया जावेगा।