16700 रूपएं के साथ सटोरिया पकड़ाया।
मौसम साहू कांकेर24 अक्टूबर2020। कोतवाली थानांतर्गत 23 अक्टूबर को पौने 4 बजें रूपएं-पैसे का दांव लगवाकर सट्टाल खेला रहें युवक पुलिस के हत्था चढ़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिरी सूचना पर पुलिस तस्दीक के लिए रवाना हुई और पुराना बस स्टैण्ड में चाय ठेले के पास लोगो को रूपएं पैसे का लालच देकर सट्टार खेला रहें सटोरिया श्री रामनगर निवासी योगेश कुमार ठाकुर 2020पिता कुलदीप ठाकुर को सट्टा् पट्टीा के साथ धर बदोचा। आरोपी सटोरिए के कब्जे से 16 हजार 700 रूपएं को जब्त कर धारा 4 (क) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Live Cricket
Live Share Market