सत्य कभी मरता नहीं बस इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है – पूर्व सी बी आई मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल।।

ग्लोबल36 गढ़ के बिलासपुर हेड संवाददाता नीलकांत खटकर।

 

 

बिलासपुर – 2016 में न्यायपालिका से बर्खास्त पूर्व सी बी आई मजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल ने विगत दिवस ग्लोबल 36 गढ़ न्यूज के बिलासपुर संवाददाता नीलकांत खटकर को प्रथम नियुक्ति से लेकर बर्खास्तगी तक और बहाली के लिए जो संघर्ष कर रहे हैं उसके बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दी। पूर्व जज माननीय ग्वाल ने बताया कि उनकी प्रथम नियुक्ति 2006 में जिला सत्र न्यायालय दुर्ग में द्वितीय श्रेणी न्यायाधीश के पद पर हुई। उसके बाद उनका स्थानांतरण इसी पद पर बेमेतरा, दुर्ग, जैजैपुर में हुआ।वे पदोन्नत होकर सिविल कोर्ट बिलासपुर में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग – 1 पद पर कार्यरत रहे।वे रायपुर सिविल कोर्ट में प्रथम श्रेणी न्यायाधीश के पद पर साथ ही स्पेशल सी बी आई मजिस्ट्रेट रायपुर में अपनी सेवाएं दीं।फिर इनका न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्यव्हार न्यायाधीश वर्ग 1 सह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुकमा में पोस्टिंग हुई।

एक बेबाक और निर्भीक मजिस्ट्रेट होने के नाते वे कानूनन जो किसी जज को समाज के अंतिम व्यक्ति के हक, अधिकार के पक्ष में फैसले दिय जाते ऊंची राजनीति वालों को इनका कार्य और जजमेंट सुहाता नहीं था। ऊंची राजनीति और माफिया के लोग इनकी शिकायतें अक्सर शासन प्रशासन और न्यायपालिका के पास करते थे।जो आजतक कोई जज समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए न्यायिक फैसले नहीं सुना पाते थे इन्होंने न्याय के असली हकदार को न्याय देते थे। जहां जहां रहे वे पूर्ण निर्भीकता के साथ अपना जजमेंट किया।इस वजह से न्याय के असली हकदारों,असहायों,बेगुनाह आदिवासियों के लिए प्रिय लगने लगे थे।पुलिस बहुतों निर्दोष आदिवासियों को बेवजह नक्सली के नाम से,नक्सलियों के संबंध का आरोप लगाकर जेल में ठूंस दिए जाते थे उनकी रिहाई के आदेश जारी होते थे जिससे ऊंचे लोगों को भाया नहीं गया इनके खिलाफ, 22 दिसंबर 2015 में करीब 1000 आदिवासियों को फर्जी गिरफ्तारी कर रहे थे, जिसे तत्काल पुलिस मुख्यालय पत्र लिखे थे । तत्कालीन सुकमा कलेक्टर नीरज बंसोड़ ने मेरे से पूछ कर निर्णय करने की धमकी और दबाव प्रभाकर ग्वाल पर बनाया था। इनके विरोध में ऊपर स्तर तक बार बार शिकायतें पहुंचने लगी।वे सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कई अहम फैसले दिये इनके निष्पक्ष फैसले से शासन प्रशासन में डर पैदा हो गया था। वे जहां भी कार्यरत रहें ऊंची पहुंच वाले, रसूखदारों ने अपने मुताबिक काम करने के लिए दबाव बनाते थे लेकिन वे हमेशा कानून की मुताबिक काम करते।शायद इसी वजह से इन्हें अपनी नौकरी खोनी पड़ी अंततः 01 अप्रैल 2016 को छ ग सरकार के विधि विभाग के अतिरिक्त सचिव ए के सिंघल महानदी भवन मंत्रालय रायपुर, हाईकोर्ट बिलासपुर छ ग से बर्खास्तगी का आदेश (क्र 3335/987/21 बी सी जी/16, अनुच्छेद 311, 235) मिला, जिसमे लिखा था कि प्रभाकर ग्वाल ने न्यायपालिका के विरोध में काम किया इसलिए इनको जनहित के नाम पर बर्खास्त किया जाता है और न्याय देने वाला जज की नौकरी समाप्त हो गई। ये जनहित होता कैसे, जो प्रभाकर ग्वाल के सेवा समाप्ति का करण बना?
पूर्व जज ग्वाल की पत्नी प्रतिभा ग्वाल ने एक पर्ची के मध्याम से बताया की मेरे पति को तात्कालीन बीजेपी सरकार और तत्कालीन हाईकोर्ट प्रशासन के 1, 2 भ्रष्ट जजों ने ईमानदारी की सजा दी है।
प्रभाकर ग्वाल की पत्नी श्रीमती प्रतिभा ग्वाल ने पर्ची से समाज को अवगत कराया हैं। पर्ची में कुल 11 कालम है जिसमें उल्लेख है कि पूर्व जज प्रभाकर ग्वाल के द्वारा चर्चित निष्पक्ष, निष्पक्ष, कानून सम्मत, समाज के अनुरूप फैसले दिए थे जो ये हैं – बिलासपुर भादौरा जमीन विवाद मामले में सजा के साथ 14 अन्य प्रकरण दर्ज, भदौरा – मस्तूरी जमीन में विवेचक के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश, रायपुर सी बी आई जज पी एम टी फैसले में सजा, एस पी के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश, स्व एस पी राहुल शर्मा हत्या मामले में कार्यवाही, बीजेपी विधायक रामलाल चौहान एवं पूर्व एस पी दीपांशु काबरा के खिलाफ शिकायत इन सब कारणों की वजह सी जी एम,सुकमा में फर्जी नक्सली कार्यवाही पर रोक, सुकमा में 2 इंजीनीयरों को कारावास की सजा के साथ 1 करोड़ का जुर्माना,हर सिविल मामले में निष्पक्षता से कार्यवाही किय, हर जेल विरूद्ध बंदी प्रकरणों में शीघ्रता से कार्यवाही किय, हर पदस्थ जगहों में सबसे बेहतरीन निष्कर्ष लेने वाले जज प्रभाकर ग्वाल को बीजेपी के रमन/राज्य सरकार और हाईकोर्ट के 1, 2 तत्कालीन भ्रष्ट जजों की बात न मानने की सजा मिली। इन्होंने अपनी बहाली के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पूर्व जज प्रभाकर ग्वाल का कहना है कि सत्य हमेशा परेशान होता है,सत्य कभी नहीं मरता और नहीं हताश होता है,सत्य के मार्ग में चलने वालों को हमेशा ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है और संघर्ष से जीत मिलती है। मै न्यायपालिका पर पूरा भरोसा करता हूं कि एक दिन मुझे जीत मिलेगी और फिर से मुझे काम करने,सच के पक्ष में फैसले देने का मौका मिलेगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close