
ब्रेकिंग न्यूज़:शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद मे सड़क सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन
पामगढ़/ शासकीय उच़्चतर माध्यमिक विद्यालय तनौद विकासखण्ड पामगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम के निर्देशन में विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू द्वारा विद्यालय में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।और विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र/छात्राओं ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार साहू ने सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित संदेश मे सभी को वाहन चलाते समय यातायात के नियमों के कठोरता से पालन पर विशेष बल दिया गया एवं इसके अंतर्गत बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेटका इस्तेमाल करना, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना, वाहन का तेज गति से नहीं चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना,18वर्ष की आयु पूर्ण ना होने तक वाहन नहीं चलाना, सड़क पर स्टंट इत्यादि ना करना। वाहन से वाहन के बीच दूरी बनाए रखना इत्यादि अनेक यातायात के नियमों के पालन करने एवं इन नियमों को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया गया। ब्याख्याता संतोष कुमार साहू एवं श्याम सिंह कोर्राम ने भी बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करने हेतु जागरूक रहने प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ ब्याख्याता दिलेसर सिंह राज, सुप्रिया आनंद सिन्हा, संतोष कुमार साहू, चन्द्रदेव यादव,श्याम सिंह कोर्राम, गिरिवर सिंह टंडन, पुष्पा पटेल, श्यामा देवी पटेल, तुलसी साहू, प्रिया पाटले, मधु अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार महिपाल सहित सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।