
ब्रेकिंग न्यूज़:राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत रसौटा में
दिनांक 03/12/2022 को संत शिरोमणि गुरू घासीदास महाविद्यालय एवं छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति उच्च माध्य विद्यालय पामगढ़ के रा. से. यो. इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत रसौटा में शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्षय श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि सरपंच श्रीमती सुष्मा पुनीराम साहू, श्रीमती लौंगलता सिंह (जनपद सदस्य), सुश्री भगवती डडसेना (उपसरपंच), श्री पुनीराम साहू (सरपंच प्रतिनिधि), सतीष जांगडे (संचालक आर. के. स्कूल रसौटा), समस्त पंचगण, सतीश सूर्या, जयप्रकाश सूर्या सहित ग्रामीण प्रबुद्धजन रहें। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों का स्वागत, उद्बोधन से हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता के.जे.राय संचालक सदस्य एवं प्रभारी प्राचार्य संत शिरोमणि गुरुघासीदास महाविद्यालय एवं डी के सुमन प्राचार्य छ ग ज्ञानज्योति उच्च माध्य विद्यालय पागढ़ द्वारा किया गया। आगे कार्यक्रम को गति मुख्य, विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन से मिला जिसमें अतिथियों ने छात्रों को NSS के महत्त्व और उनके आदर्शो उद्देश्यों को जीवन में आत्मसात करते हुए युवा शक्ति का प्रसार कर निरंतर समाज सेवा का परिचय देते रहने को कहाँ।
आगे कार्यक्रम को गति NSS के स्वयं सेवकों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से मिला, जिसमें नीरज, अनुभा, अमित, रत्ना, प्राची, सानिया, दामिनी, लैंसी ने एक से बढ़कर एक ग्रुप में एवं एकल गीत, नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम दिए और प्रशंसा के पात्र बने।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय एवं विद्यालय के रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी एफ आर जांगड़े, सूरज पठारे एवं महाविद्यालय/विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका वरिष्ठ शिक्षक भागवत प्रसाद बनर्जी, सुरेंद्र भार्गव, ज्ञानदास मानिकपुरी, राकेश कुर्रे, सचिन, बिरजू बेदानी, महेंद्र बघेल, सुनील कौशिक, दोपेंद्र, पुष्पेंद्र पटेल, हंसराज कोसले, सी एल सूर्यवंशी, पुनिता टंडन, रितु रात्रे सहित समस्त शिविरार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रहा।