ब्रेकिंग न्यूज़:संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के सभी संकाय के छात्र छात्राओं ने समूह बना कर भाग लिया और दीप जला कर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतियोगिता में सभी समूहों की रंगोली बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक रहा जिसमें प्रथम स्थान दिपेस समूह B.Sc.-ll, द्वितीय स्थान आँचल समूह B.A.-lll एवं तृतीय स्थान अंजू समूह B.A.-ll ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 1 नवंबर 2022 छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस में पुरुस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम महाविद्यालय संचालक सदस्य / प्र. प्राचार्य के.जे. राय सर, छ.ग. ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य डी. के. सुमन सर के उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमे महाविद्यालय प्राध्यापक सुरेंद्र भार्गव, अनिल भारद्वाज, सी. एल. सर, महेंद्र बघेल, गुणेश्वरी बरेठ, ज्योति धीरही, सुनील कौशिक, लक्ष्मण साहू, पुष्पेंद्र पटेल, जय कुमार, सचिन पटेल, दोपेंद्र कौशिक, एवं सत्येंद्र राज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।