ब्रेकिंग न्यूज़:राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर हुआ विविध कार्यक्रम का आयोजन

दिनाँक 24 सितंबर 2022 को संत शिरोमणि गुरुघासीदास महावि. एवं छ ग ज्ञान ज्योति उच्च माध्य विद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी के तेल चित्रों पर दीप प्रज्वललित एवं श्रीफल तोड़कर किया गया। आज के कार्यक्रम के उद्बोधन में मुख्यतिथि श्री डी के सुमन सर छात्रों को NSS के इतिहास एवं महत्त्व को सम्बोधित करते हुए उसे जीवन में आत्मसात कर राष्ट्र सेवा के लिये हमेशा आगे रहने की बात कहा। उद्बोधन की अगली कड़ी में हमारे विशिष्ट अतिथि के पी एस प्राचार्य श्री वी के सिंह सर ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की छात्र ऊर्जावान होते है और राष्ट्र के रीढ़ होते है इसलिए यह मौका है की एन एस एस से जुड़कर राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दें। आज के कर्यक्रम में एन एस एस के छात्र छात्राओं अमित, आकाश, वर्षा, आयुष, दीपक, अनुभा, लक्ष्मी, अनुराग, परमजीत, अमितेश, वर्षा, विनय, साहिल, मेघा, योगिता, रत्ना, श्रेया, नीतू, कुमुद, सानिया, संजना, चांदनी, प्राची, प्रीती, किरण, रानी, दीप्ती, ज्वाला प्रसाद,नीरज, दामिनी, रंजीत ने भी विविध गीत, कविता, भाषण एवं नाटक के माध्यम से अनेक कार्यक्रम दिए।

आज के कार्यक्रम आयोजन की अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी महावि./विद्यालय श्री एफ आर जांगड़े एवं सूरज पठारे ने किया, साथ ही पुरे कर्यक्रम में महाविद्यालय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं यू के कश्यप, ज्ञानदास, राकेश कुर्रे, बिरजू बेदानी,पुष्पेंद्र पटेल, सचिन कुमार, जय कुमार, सत्येंद्र, दोपेंद्र कौशिक, सुनील कौशिक, लक्ष्मण, पुनिता टंडन, सुकेशी कश्यप,आरती, प्रीती मानिकपुरी, ज्योति धीरही, गुनेश्वरी बरेठ एवं एन एस एस के स्वयंसेवक सहित विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close