रायपुर 25 जुलाई । तखतपुर के मेड़पार के अस्थाई गोठान में 50 गायों की आकस्मिक मौत पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अत्यंत दुख व्यक्त करते हुए । दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही हैं।
कृषि मंत्री ने कलेक्टर को इसके लिए निर्देश भी दे दिया हैं। खबर है कि पुराने खंडहर नुमा पंचायत भवन में करीब 100 गायों को एक साथ रखा गया था। जंहा ठीक से हवा तक जाने कि जगह नही थी।जंहा एक साथ इतने सारे गायों को रखने से गायों की दम घुटने से 50 गायों की मौत होने की आशंका जताई गई है।
जानकारों का कहना है कि गायों के लिए खाने-पीने के साथ हवा की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए जो कि वंहा नही थी। जिससे गायों का दम घुटने से मौत हो गई है। फिरहाल इस मामले में अब केस दर्ज कर आरोपीयो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।