ब्रेकिंग न्यूज़:ओवरब्रिज में गर्डर लॉचिंग के चलते कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए… यहां देखें लिस्ट

Global 36garh news भोपाल/ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गुजरने वाली कई ट्रेनों को मेगा ब्लॉक के चलते रद्द कर दिया गया है, तो कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के महादेवखेड़ी-मालखेड़ी के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसी कार्य के अंतर्गत बीना-आगासोद के बीच एक फ्लाई ओवर ब्रिज बन रहा है जिसपर गर्डर लांचिंग किया जाना है।

ये गाड़िया हुई रद्द

रेलवे ने आज दोपहर 13.50 बजे तक करीब 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इसकी वजह से भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस को तो रद्द ही कर दिया गया है। वही कुछ गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है। कुछ गाड़ियां नियंत्रित होकर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। गाड़ी संख्या 01820/01819 बीना-ललितपुर एक्सप्रेस स्पेशल रद्द। गाड़ी संख्या 22163/22164 भोपाल-खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से रद्द।

इन ट्रेनों के रूठ बदले गए

जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर पंजाब मेल, मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी परिवर्तित मार्ग बीना-महादेवखेड़ी-आगासोद के होकर चलाया जाएगा। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल और गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को झांसी मण्डल में रेगुलेट कर चलाया जाएगा।

इनके रहेंगे रूट डाइवर्ट

नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस को डाइवर्ट कर आगासोद-मालखेड़ी-बीना होकर चलाया जाएगा, यह गाड़ी बीना स्टेशन से होकर गुजरती है। दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलेगी और परिवर्तित रूट आगासोद-महादेवखेड़ी-गुना होकर जाएगी। विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का भी रूट बदलकर बीना-महादेवखेड़ी-आगासोद होकर कर दिया गया है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close