Big breaking:संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़ में मनाया गया वेलकम पार्टी
पामगढ़29 अक्टूबर 2022//प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय में सीनियर स्टूडेंट के द्वारा नव-प्रवेसित स्टूडेंट को वेलकम पार्टी दी जाती है जिससे सभी स्टूडेंट एक दूसरे से जान पहचान बना कर महाविद्यालय में आपसी सहयोग की भावना रखते हुए अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं। आज इस सत्र की वेलकम पार्टी आयोजित की गयी जिसमें मुख्य अतिथि संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय, छ.ग. ज्ञान ज्योति उ.मा. विद्यालय एवं कर्मफल पब्लिक स्कूल पामगढ़ की संचालक, कर्मफल शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला बनर्जी मैम, विशिष्ट अतिथि संस्था के सचिव श्रीमती उषा दिव्य मैम, एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती नमिता जित राय मैम की उपस्थिति में तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज पांडे सर के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को उद्द्बोधित करते हुए सभी अतिथियों ने अनुशासन में रहने तथा आपसी सहयोग के साथ पढ़ाई कर सबको उज्जवल भविस्य की शुभकामनाएँ दिये और साथ ही सभी विद्यार्थियों के लिए समान्य ज्ञान प्रतियोगिता जिसमे प्रथम पुरुस्कार लैपटॉप, द्वितीय पुरुस्कार एंड्रॉइड मोबाइल एवं तृतीय पुरुस्कार साइकल के साथ आयोजित करने की घोसणा किये।
कार्यक्रम को सभी छात्र छात्राओं ने बहुत ही हर्स उल्लास के साथ मनाया जिसमे छ.ग. ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य दिलीप कुमार सुमन सर एवं के.पी.एस प्राचार्य विनोद कुमार सिंह सर एवं महाविद्यालय प्राध्यापक सुरेंद्र भार्गव, अनिल भारद्वाज, ज्ञानेश्वरी भारद्वाज, सी. एल. सर, महेंद्र बघेल, गुणेश्वरी बरेठ, ज्योति धीरही, सुनील कौशिक, लक्ष्मण साहू, पुष्पेंद्र पटेल, जय कुमार, सचिन पटेल, दोपेंद्र कौशिक, एवं सत्येंद्र राज और विद्यालय एवं के. पी. एस. के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे l