करोड़ों रुपए का हेराफेरी करने वाला समिति प्रबंधक भरत चंद्रा गिरफ्तार।।मामला सहकारी समिति सालौनी कला पंजीयन क्रमांक 1309 के धान उपार्जन केन्द्र नगरदा का है।
बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ 31 जुलाई 2021 ।प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति सालौनी कला पंजीयन क्रमांक 1309 के धान उपार्जन केन्द्र नगरदा में खरीफ विपणन वर्ष 2019- 20 में धान खरीदी में व्यापक अनियमितता बरतने वाला मुख्य आरोपी समिति प्रबंधक भरत चंद्रा को बिलाईगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है।उल्लेखनीय है की विगत माह इनके सहयोगी सलौनी कला निवासी लकेश्वर चंद्रा को बिलाईगढ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। समिति के प्रबंधक और फड़ प्रभारी पर 1 करोड़ 38 लाख 54 हज़ार 4 सौ रुपए का हेराफेरी करने का आरोप था।जिसकी शिकायत थाना बिलाईगढ़ में दर्ज कि गई थी। दो आरोपियों में से एक सहयोगी लकेश्वर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर ली थी वहीं दूसरा मुख्य फरार आरोपी भरत चंद्रा फरार था।
आपको बता दें की जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्य कार्यालय रायपुर छ ग शाखा भटगांव क्रमांक 178 के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार धावलकर ने थाने में कि गई शिकायत पत्र में कहा है की प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति सालौनी कला पंजीयन क्रमांक 1309 के धान उपार्जन केन्द्र नगरदा में खरीफ विपणन वर्ष 2019- 20 में धान खरीदी में व्यापक अनियमितता करने वाले सलौनिकला समिति प्रबंधक भरत चंद्रा, फड़ प्रभारी लकेश्वर चंद्रा ने 5 हज़ार 5 सौ 41 क्विंटल धान जिसकी कीमत 1करोड़ 38 लाख 54 हज़ार 4 सौ रुपए कि हेराफेरी की है।पूरे मामले को विभाग ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई है जिसमें दोनों के काले कारनामे कि पुष्टि हुई है।ये सदस्य थे जिन्होंने मामले कि जांच कि है अश्वनी चंद्रा नायब तहसीलदार,अमित कुमार शुक्ला खाद्य निरीक्षक,देवेश चतुर गोष्ठी सहा वि अ बिलाईगढ़, एन डी पड़वार वरिष्ठ स वि संघ ब बा,शिव राम डडसेना पर्यवेक्षक शाखा भटगांव ।पांच सदस्यीय टीम द्वारा जांच उपरांत भौतिक सत्यापन के बाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्य कार्यालय रायपुर छ ग शाखा भटगांव क्रमांक 178 के शाखा प्रबंधक रमेश कुमार धावलकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।प्रबंधक की शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने विगत 26 अक्टूबर 2020 को धारा 34,408,409 के तहत मामला पंजीबद्ध कर खोजबीन जारी रखी अब दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।