
ब्रेकिंग न्यूज़:गिरौदपुरी धाम और सोनाखान के नाम को बदलने प्रदेश के मुखिया को विधायको ने दिए मांग पत्र
Global36garh news@ रायपुर/छत्तीसगढ़ के दो तीर्थ स्थल गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदलने की मांग विधायकों ने सीएम भूपेश बघेल से की है । विधायकों ने आज सीएम हाउस पहुँचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर यह मांग रखी है । बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में पहुँचे विधायकों ने मांग किया कि संत बाबा गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली एवं तपोभूमि गिरौदपुरी का नाम बदलकर ‘बाबा गुरु घासीदास गिरौदपुरी धाम’ रखा जाए । साथ ही सोनाखान का नाम बदलकर ‘शहीद वीर नारायण सिंह सोनाखान’ रखा जाए ।
सीएम से मुलाकात कर मांग रखने वालों में संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय, गुलाब कमरों, विधायक यू दी मिंज, गुरुदयाल बंजारे मौजूद रहे । आपको बताते चले कि गिरौदपुरी और सोनाखान दोनों विधानसभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के अंतर्गत ही आते हैं ।
Live Cricket
Live Share Market