
ब्रेकिंग न्यूज़:प्रदेश में छोटे बच्चों में कुपोषण की पहचान के लिए 1 से 13 अगस्त तक वजन त्योहार मनाया जाएगा
Global36garh news@ रायपुर/प्रदेश में छोटे बच्चों में कुपोषण की पहचान के लिए 1 से 13 अगस्त तक वजन त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान प्रदेश में 32 लाख बच्चों की कुपोषण जांच की जाएगी. महिला बाल विकास संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि वजन त्योहार के हिसाब से ही प्रदेश में कुपोषण दर निकाला जाता है।
आप को बता दे की पिछले साल 19.8 प्रतिशत कुपोषण दर था. जिस तरह से हमने कुपोषण को दूर करने के लिए अभियान चलाया. अभियान के मुताबिक़ इस बार 5-7 प्रतिशत कुपोषण कम होगा. उम्र के हिसाब से हाइट और वज़न जांच कर कुपोषण दर निकाला जाएगा. 1 से 13 अगस्त तक वजन त्योहार मनाया जाएगा. वहीं बच्चों के माता पिता ने कहा-वज़न त्योहार हमारे बच्चों के लिए लाभदायक है. इस त्योहार के दौरान कुपोषण के लक्षण की जानकारी मिलती है. उसके हिसाब से डाइट दिया जाता है।
Live Cricket
Live Share Market