जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न – फ्लोबॉल, फेंसिंग बॉल, रोलर स्केटिंग, लॉन टेनिस, सॉफ्ट टेनिस जैसे खेलों का किया गया आयोजन

राजनांदगांव 06 जुलाई 2022 l जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएल ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नियुक्त सहसंयोजक एवं विभिन्न खेल मैदान में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। फ्लोबॉल बालक-बालिका 17, 19 वर्ष वाइडनर मेमोरियल स्कूल पीटीआई श्री सुनील नागदौने व पीटीआई श्री डेनियल फ्रानंसेस, फेसिंग बॉल बालक- बालिक 14, 17, 19 वर्ष गायत्री विद्यापीठ पीटीआई श्री शैलेन्द्र तिवारी व पीटीआई श्री जेपी साहू, रोलर स्केटिंग बालक-बालिका 14,17,19 वर्ष युगांतर पब्लिक स्कूल पीटीआई श्री रणविजय प्रताप सिंह व पीटीआई श्री दिनेश प्रताप सिंह, नेहरू हॉकी बालिका 17 वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पीटीआई श्री अनुराग श्रीवास्तव व पीटीआई श्री हेमन्त सोनवानी, बालक 15, 17 वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पीटीआई श्री चंद्रहास साहू व श्री किशोर घीवर, लॉनटेनिस बालक-बालिका 14,17,19 वर्ष पीटीआई श्रीमती ममता गुप्ता व पीटीआई श्री अंकुर सिंह, साफ्ट टेनिस बालक-बालिका 14,17,19 वर्ष गायत्री विद्यापीठ पीटीआई श्री अखिलेश मिश्रा व पीटीआई श्री भानू प्रताप सिंह, फिल्ड आर्चरी बालक-बालिका 19 वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पीटीआई श्री संतोष देशमुख, सिलम्बम बालक-बालिका 14, 17, 19 वर्ष खैरागढ़ पीटीआई श्री कन्हैया पटेल व श्री पन्नालाल मड़ामे तथा संयोजक एवं प्रभारी व्यायाम शिक्षकों ने अपनी महती भूमिका निभाई। प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी ने बताया कि सभी खेल प्रतियोगिता सुचारू रूप से सम्पन्न हुई। जिसमें बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close