शराबी पिता की दोस्त के साथ मिलकर पुत्र ने की हत्या, आरोपी पुत्र व उसके दोस्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

  रायगढ़ 02 सितंबर2020।ग्राम कोटवार कठरापली द्वारा कल सुबह थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक अभिनवकांत सिंह को मोबाईल पर सूचना मिला कि गांव के *ललित कुमार रात्रे ऊर्फ फिरू ऊर्फ फेरू* का शव उसके घर के पास पड़ी है, जिसका सिर बुरी तरह कुचला गया है ।

सूचना पर थाना प्रभारी तमनार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव पंचनामा कर तफ्तीश को बढाये । *मृतक ललित कुमार रात्रे ऊर्फ फिरू ऊर्फ फेरू पिता खेम सिंग रात्रे उम्र 45 वर्ष* के वारिशानों ने बताया कि ललित कुमार शराबी प्रवृति का व्यक्ति था, ललित का एक लड़का और एक लड़की है । ललित उसकी पत्नी, मां और बच्चों से झगड़ा विवाद करने पर उसकी मां और बेटा *मोहन* अलग रहते थे । लड़का मोहन रात्रे से ललित की एक नहीं बनती थी । ललित आये दिन उसके बेटे को मेरा घर गांव छोड़कर भाग कहकर झगड़ा करता था । इन्ही विवादों पर से शक की सुई उसके बेटे मोहन पर हुई और तमनार पुलिस मोहन रात्रे को हिरासत में लेकर पूछताछ की ।

       पूछताछ मेमोरेण्डम कथन में आरोपी मोहन रात्रे ने बताया कि दिनांक 30.08.2020 को पिताजी (ललित) टांगी और छुरा लेकर घर आया था और झगड़ा विवाद कर वापस चला गया । दूसरे दिन दिनांक 31.08.2020 के रात्रि पिताजी घर के पास शराब पीकर पड़े जिसे देखकर बुआ के बेटे *लोकेश मिरी* के साथ मिलकर पिताजी को उठाकर घर ले जा रहे थे, इतने में फिर पिताजी झगड़ा मारपीट करने लगे तो वहीं कुंए के पास पड़े पत्थर से उनके सिर में 5-6 बार पटक दिये जिससे वे फौत हो गये । घटना के बाद आरोपीगण मृतक के मोबाइल को झाडियों में और पत्थर को कुंआ में फेंक दिये थे । दोनों को तमनार पुलिस द्वारा जप्त किया गया है । घटना के संबंध में थाना तमनार में दर्ज अपराध क्रमांक 295/2020 धारा 302 भादंवि में दोनों आरोपी मोहन रात्रे पिता स्व.ललित रात्रे 28 साल एवं लोकेश मिरी पिता सुकलाल मिरी 21 साल दोनों निवासी ग्राम कठरापाली थाना तमनार को आज दोपहर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी तमनार TI अभिनव कांत सिंह, SI एस. के. दुबे, ASI दुर्गा चरण साहू, आरक्षक अरविंद पटनायक, बलराम साहू, सैनिक दुर्गा प्रसाद लकडा की सक्रिय भूमिका रही है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close