ग्राम पंचायत बिलासपुर में जन भागीदारी से वृहद पौधारोपण किया गया।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

 

 

 

 

 

 

 

बलौदाबाजार – जिला के बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासपुर में जन भागीदारी से वृहत पौधारोपण अभियान के अंतर्गत धोबनी तालाब मंदिर तालाब व अन्य तालाबो में वृक्षारोपण किया गया।

 

साथ ही पेड़ो की सुरक्षा हेतु सुरक्षा घेरा की व्यवस्था भी किया गया। सरपंच का कहना है कि सभी खाली जगहों में वृक्षा रोपण होना है ।आपको बतला दें कि सरपंच ने चुनाव पूर्व गांव में सौंदर्यीकरण और वृक्षारोपण कार्य करने की बात कही थी जिसे प्राथमिकता देते हुए इस ओर प्रयासरत है।

 

वृक्षारोपण अभियान में ग्राम पंचायत बिलासपुर सरपंच श्रीमती देवंतीन महिलाने, उपसरपंच घनश्याम बंजारे, मनीराम महिलाने, अश्वनी महिलाने, तोषण साहू (पंच), जन जागरण मिशन के सदस्यगण धनेश्वर साहू,गंगाराम साहू,राकेश डहरिया, धनमत महिलाने, हेमचरण बंजारे,पुरुषोत्तम महिलाने, रामबाई महिलाने,लक्ष्मी बंजारे, मंगली बाई महिलाने, उमेश महिलाने, भागवत महिलानेआदि लोगो ने सहयोग प्रदान किया। सरपंच के कार्य से जन जागरण मिशन के सदस्यों व ग्राम वासी में खुशी का माहौल है और गांव में एक नया बदलाव की उम्मीद है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close