बिलासपुर 16 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में रामनाथ घोष को आज सुबह लगभग 11 बजे कोरोना का पहला टीका लगाया गया।
रामनाथ ने बताया कि उसे बेहद खुशी है कि उसे आज कोरोना का पहला टीका सिम्स हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया है। टीका के दौरान उसे किसी भी प्रकार कोई परेशानी नही हुई। सिम्स विभाग द्वारा टीकाकरण हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी। ताकि टीकाकरण के दौरान लोगो को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल माध्यम से इस टीकाकरण की औपचारिक शुरुआत की उसके पश्चात सभी सेन्टरों में स्वस्थ कार्यमियों को टीका लगाने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई।
टीकाकरण के दौरान सिम्स की डीन डॉ तृप्ति नागरिया, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ आरती पाण्डेय, डॉ विवेक शर्मा, डॉ सुजीत नायक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।