MP में कर्मचारियों को राहत:CM ने कहा- कोरोना से मृत कर्मचारी के परिवार वालों में से एक को समान पद पर अनुकंपा नियुक्ति, एकमुश्त 5 लाख रु. भी मिलेंगे इसी तरह छत्तीसगढ़ के कर्मचारी संगठनों ने भी मांग की।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।

रायपुर 18 मई 2021 । एमपी में मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने राज्य में कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना,विशेष अनुग्रह योजना के तहत आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए हैं।मध्यप्रदेश में कोविड से मरने वाले कर्मचारियों के लिए एमपी सरकार नई योजना लागू करने जा रही है। इसके तहत कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिवारवालों में से किसी एक को समान पद पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता के तौर पर एकमुश्त दिए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुंकपा नियुक्ति योजना और विशेष अनुग्रह योजना लाने जा रही है। ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को की।योजना का लाभ सभी नियमित, स्थाई कर्मचारी, कार्यभारित व आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगा। इसी तरह कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना के तहत पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की अनुगृ़ह राशि दी जाएगी। यह राशि उनके परिवार का संबल बनेगी। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कोटवार भी योजना में शामिल होंगे।

हालांकि प्रदेश में नियमित कर्मचारियों के मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान लागू है। इसमें पीड़ित के परिवार में से किसी एक को योग्यता और अर्हता के आधार पर नियुक्ति दी जाती है। नई योजना में ऐसे प्रावधान किए जाएंगे, जिससे कोरोना से मौत होने पर उनके आश्रितों को जल्द नियुक्ति मिल सके। एमपी सरकार ने कर्मचारियों के लिए कई अहम फैसले लेने के बाद से अब छत्तीसगढ़ के कर्मचारी संगठनों ने भी माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां के कर्मचारियों के लिए उक्त मांगो को लागू करने करने की मांग कि है।इसी तारतम्य में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह अटेरिया ने कहा की आंगन बाड़ी0 कार्यकर्ताओं के लिए अनुकंपा नियुक्ति की अलग से योजना बनाई जावें।उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य शासन के अभिन्न अंग हैं। कोविड महामारी के बीच कर्मचारी निष्ठा से काम कर रहे हैं। ऐसे में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं। कई कर्मचारी काम-काम करते हमेशा के लिए बिछड़ जाते हैं। उनके परिवार की चिंता करना सरकार की जिम्मेदारी होती है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close