छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. नया मामला कोरबा जिले से आया

कोरबा. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. नया मामला कोरबा जिले से आया है. एएनआई (ANI) को जानकारी देते हुए रायपुर एम्स (AIIMS, Raipur) के निदेशक एनएम नागरकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है. कोरबा के रहने वाले एक शख्स में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. फिलहाल, मरीज को एम्स में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है. मालूम हो कि हाल ही में राजधानी रायपुर (Raipur) में भी लंदन (London) से लौटे एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. तो वहीं दुर्ग (Durg), बिलासपुर (Bilaspur) और राजनांदगांव (Rajnandgaon) से एक-एक पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

नोडल अधिकारी (कोरोना नियंत्रण) दीपक राज ने जानकारी देते हुए बताया है कि पढ़ाई के लिए ये युवक कोरबा से लंदन गया था. 18 मार्च को लंदन से वापस भारत लौटा है. इसके बाद एहतियात के तौर पर उसे क्वारंनटाइन कर दिया गया था और जांच सैंपल लिया गया था. अब रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है. मरीज को सोमवार रात कोरबा से रायपुर एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है. तो वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मरीज के रहने वाले इलाके में पूरी तरह से बैरिकेटिंग कर दी है.

ब्रिटेन से आए सभी लोगों की होगी कोरोना जांचब्रिटेन (UK) से बीते एक महीने के अंदर छत्तीसगढ़ में आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला स्वास्थ्य विभाग ने लिया है. रविवार को राज्य स्तरीय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण एवं बचाव की स्थिति की समीक्षा की. सचिव ने बैठक में कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित 7 मरीजों में से सर्वाधिक 3 मरीज ऐसे मिले हैं जो ब्रिटेन से लौटे है. इस स्थिति को देखते हुए यह जरूरी है कि बीते एक महीने की अवधि में वहां से छत्तीसगढ़ आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाए.

बैठक में बताया गया कि ब्रिटेन से छत्तीसगढ़ आने वालों की कुल संख्या 73 है. इनके नाम, पता एवं कांटेक्ट की जानकारी संबंधित जिलों के कलेक्टर, एसपी और सीएमएचओ को दे दी गई है. इन लोगों का तत्परता से सैंपल कलेक्ट कर टेस्ट के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए गए हैं.

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close