छत्तीसगढ़ में आक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा, सरकार कर रही है खोखले दावे -राजा मिश्रा
बिलासपुर 16 अप्रैल 2021।छत्तीसगढ़ में वैश्विक महामारी कोरोना से जहां हजारों की जान जा रही है वही छत्तीसगढ़ सरकार के दावे खोखले पढ़ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में आक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है ,ये सरकार केवल कागजों की सरकार है ।उंक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के राजा मिश्रा ने कही।
उन्होंने आगे कहा कि भारत कोरोना मरीजो के मामलों में आज पूरे देश मे दूसरे स्थान में चल रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का लगातार बयान आ रहा है हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है, साहब..!! थोड़ा किसी हॉस्पिटल में एक राउंड तो लगा कर आ जाये, आपको जमीनी हकीकत नजर आ जायेगी। आज लोगो की मौत सिर्फ हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन की से ज्यादा हो रही है। आप समय रहते अगर स्थिति को नही संभालेंगे तो मौत का यह आंकड़ा बढ़ते ही जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला दुर्ग में तो ये बीमारी से श्मशान में जगह तक नही मिल रही है। जबकि दुर्ग जिला प्रदेश के 03 मंत्री एवं स्वयं मुख्यमंत्री भी वही से आते हैं। यदि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के कोरोना मरीजो के लिएआक्सीजन उपलब्ध नही करा पा रही है तो तत्काल उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए। उसी तरह सीरियस मरीजो की जीवन रक्षक दवा रेमदेसीवीर प्रदेश के मरीजो को उपलब्ध नही पा ही है,लोग भटक रहे है इसकी कालाबाजारी जोरो पर है, लोग 1-2 लाख रुपये देकर ब्लैक में इसे खरीदने को मजबूर है और सरकार कह रही है कि प्रदेश में स्थिति बेहतर है।
Live Cricket
Live Share Market