बिलासपुर 23 मार्च 2021।लालखदान तोरवा क्षेत्र के एक 14 वर्षीय बालिका के घर मे 18 मार्च की रात्रि मे आपत्तिजनक तरिके से प्रवेश कर छेड़खानी करने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय बालिका रातः में अपने परिवार वालो के साथ घर पर सोई हुई थी। इसी दौरान आरोपी गलत नियत से घर मे घुसकर बालिका से छेड़छाड़ करने लगा। जब लड़की ने इसका विरोध किया व अपने परिवार के लोगो को मद्दत के लिए आवाज लगाई तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर वंहा से भाग निकला।
घटना की सुबह परिवर वालों ने पीड़िता के साथ तोरवा थाना जा कर उंक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला महिला से संबंधित होने के कारण तोरवा थाना प्रभारी परवेश तिवारी ने मामले को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए तात्काळ उंक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अति पुलिस अधीक्षक महोदय व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली को दी व उनके मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी तात्काळ शुरू की ।
पुलिस ने आरोपी की खोजबीन के लिए मुखबिर भी लगाया थ। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के निर्देश पर सउनि दादूरैया ठाकुर ने पेट्रोलिंग टीम के साथ जा कर रेड की कार्यवाही करते हुए आरोपी विकास पासी, पिता- मुकेश पासी, उम्र 18 साल,निवासी- परियापारा,लालखदान को गिरफ्तार किया है।