Global36garh news : बसपा के राज्य सभा सांसद रामजी गौतम का छत्तीसगढ में तूफानी दौरा जारी।
रायपुर 20 सितंबर 2022 । बहुजन समाज पार्टी के राज्य सभा सांसद और छत्तीसगढ सहित कई राज्यों के प्रभारी रामजी गौतम जी का छत्तीसगढ प्रदेश में अनवरत तूफानी दौरा जारी है। इसी कड़ी में इनका सितम्बर माह में छत्तीसगढ के 06 अलग-अलग जगहों पर बड़े-बड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी सम्मेलनों का आयोजन हुआ। दिनांक 15-09-22 को कांकेर, 16-09-22 को पामगढ़, 17-09-22 को मुंगेली में सांसद के मुख्य आतिथ्य में विशाल रैली व सभाओं का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन से वापस लौटने के पश्चात् दिनांक 18-09-22 को सांसद ने बहुजन समाज पार्टी के छत्तीसगढ प्रदेश कार्यालय पिरदा-रायपुर में पूरे 90 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं के साथ में सुबह के 11 बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक मैराथन बैठक करके छत्तीसगढ के एक-एक विधानसभा की जमीनी हकीकत के बारे में पूछताछ किया और पदाधिकारियों के साथ में हार-जीत की संभावनाओं पर गहरा मंथन किया। बैठक के बाद रामजी गौतम सांसद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ में इस बार सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी, किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। फिर भी किसी के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर अंतिम फैसला बहन कु. मायावती जी ही करेंगी। बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ अपने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से आवेदन मंगा रही है। पार्टी ने दो प्रत्याशियों की टिकट ऑलरेडी फाइनल कर चुकी है। बसपा प्रमुख बहन कु. मायावती जी के निर्देशानुसार सिटिंग एम.एल.ए लोगों की टिकट नहीं काटी जायेगी। इस तरह से कहा जा सकता है कि पामगढ़ सीट से श्रीमती इन्दू बंजारे का और जैजैपुर विधासभा से केशव चंद्रा जी का नाम लगभग फाइनल ही है। प्रदेश की बैठक में चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों को भी बुलाया गया था। मान. सांसद जी ने कहा कि 2022 के लास्ट मंहीने तक बसपा के प्रत्याशियों की सूची जारी हो जायेगी।