बिलासपुर 21 अगस्त 2020। लेखक व साहित्यकार डॉ सोमनाथ यादव का कोरोना विषय को लेकर एक साक्षात्कार बुधवार 11 बजे आकाशवाणी में प्रसारित की जाएगी।
आकाशवाणी रायपुर, बिलासपुर , जगदलपुर, अंबिकापुर से एक साथ वरिष्ठ साहित्यकार, बाल लेखक डॉ सोमनाथ यादव की साक्षात्कार बुधवार 26 अगस्त को दिन 11 बजे से 12 बजे तक “कोरोना ले जंग_ साहित्यकार आऊ कलाकार मन के संग” विषय पर प्रसारण किया जायेगा।