बलौदाबाजार(भाटापारा) का नाम संत शिरोमणि गुरुघासीदास जी के नाम पर करने की मांग पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
पामगढ़ 09 अगस्त 2020। उच्च नीच, जात पात ,भेद भाव को मिटाने के लिए ,,,’मनखे मनखे एक बरोबर’ व ‘सत्य ही मानव का आभूषण है’.. जैसे संदेशों को समझाते हुए प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश मे मान सम्मान बढ़ाने वाले , सन्त शिरोमणि गुरुघासीदास जी के नाम पर बलौदाबाजार (भाटापारा) का नामकरण किये जाने की मांग पामगढ़ क्षेत्र की विधायक इंदु बंजारे ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से की है।
पामगढ़ विधानसभा के विधायक इंदु बंजारे ने इस आशय का एक पत्र मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को लिखी है। जिसमे उसने लिखा है कि आगामी 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा बलौदा बाजार (भाटापारा) का नामकरण क्षेत्र के गिरोधपुरी ग्राम में जन्मे संत शिरोमणि बाबा गुरुघासीदास के नाम से की जाय। जिसके लिए हम समस्त सतनामी समाज आपका आभारी रहेगें।
Live Cricket
Live Share Market