“राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021” -यातायात पुलिस द्वारा आज आटो चालको को यातायात संबंधी प्रशिक्षण दिया गया-

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 23 जनवरी 2021।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 अवसर पर छठवें दिवस के कार्यक्रम में आज स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बधेल ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है तथा एक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज महिला व पुरुष आटो एवं ई रिक्शा चालकों के लिए यातायात का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया।

आज के कार्क्रम में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येंद्र पांडेय ने आटो चालको को नियत आटो स्टैंड में वाहन खड़ा करने, यातायात के नियमों का पालन करने हिदायत के साथ यातायात प्रशिक्षण में अनेक महत्पूर्ण जानकारी दिए।

जिला रॉड सेफ्टी सेल के प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर पांडेय ने बहुत ही रोचक तरीके से चालको को यातायात नियमो की जानकारी देते हुए ये भी बताया कि किसी स्थान, रोड पर,चौक पर ,यदि दुर्घटना हो जाती है तो एक अच्छे नागरिक होने के नाते दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सहायता प्रदान करें एवं हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद करें।

यातायात तिफरा के प्रभारी प्रमोद किस्पोट्टा निरीक्षक ने ऑटो चालकों को बताया कि निर्धारित वेशभूषा में ही वाहन चलाना सुनिश्चित करें एवं यातायात के नियमों का पालन करते हुए निर्धारित ऑटो स्टैंड में ही अपने आटो को लगाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही साथ सवारी बैठाने एवं उतारते समय विशेष रुप से ध्यान रखेंगे कि मुख्य सड़क मार्ग बाधित ना हो एवं अपने वाहन के सभी दस्तावेज रखें वाहन चालकों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए एक दूसरे से सुरक्षित दूरी के संबंध में बताया गया।

ऑटो चालकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित कुमार बघेल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सत्येंद्र पांडे, निरीक्षक कलीम खान निरीक्षक प्रमोद किस्पोट्टा, उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर एवं सड़क सुरक्षा समिति के मुकुल शर्मा,अशोक श्रीवास्तव, अनु कश्यप, आर.जे. फिजा कुरेशी,आर.जे. नूपुर एवं जावेद अली,शैलेंद्र सिंह उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किए।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिवस के कार्यक्रम जोकि 24 जनवरी को प्रातः 8:00 से साइकिलिंग ग्रुप प्रशिक्षण एवं साईकिल रैली 10 किलोमीटर तक रखा गया है , जो कि नेहरू चौक से देवकीनंदनचौक, गोल बाजार, गांधी चौक, तारबाहर चौक, लिंक रोड होते हुए पुलिस लाइन पहुँचेगी, इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी कोतवाली एवं निरीक्षक अरविंद किशोर खलखो,उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे को दी गई है

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close